मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के मुरलीपुर गांव में एक परिवार पर आफत टूट पड़ी है। देर रात गुलफाम टेलर के मकान का एक कमरा भरभराकर गिर गया। गुलफाम के दो बच्चे मलबे में दब गए।
मलबे में दबने से दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, मकान गिरने की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया।
ग्रामीणों ने किसी तरह मलबे से बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। घायल बच्चों की हालत स्थिर बनी हुई है। वहीें क्षेत्रीय पटवारी और अमीन ने घटनास्थल का दौरा किया और घटनाक्रम की जानकारी प्रधान से ली।