नोएडा। थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-27 में रहने वाले एक डॉक्टर के घर पर सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात एक गन मैंन ने शराब के नशे में हवाई फायरिंग कर दी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि डॉक्टर सर्वेश कुमार पाठक ने थाने में आज रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह डी-1 सेक्टर-27 में रहते हैं। उनके आवास पर रामनारायण नामक गनमैन सुरक्षा के लिए लगा हुआ है, किंतु वह छुट्टी पर चला गया। उसने एक अन्य गनमैन जिसका नाम उमेश सिंह यादव है उसे उनके घर पर सुरक्षा के लिए लगाया।
उन्होंने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि 16 जुलाई की रात को गन मैन ने अपनी लाइसेंसी दोनाली बंदूक से नशे की हालत में हवाई फायर करना शुरू कर दिया। दोबारा से उसने गोली बंदूक को लोड कर दिया। वह नशे की हालत में उल्टी बातें कर रहा था।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी गनमैन उमेश सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त दो नाली बंदूक बरामद कर ली गई है। उन्होंने बताया कि उचित माध्यम से गनमैन के शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण के लिए पत्र लिखा जा रहा है।