नागपुर। भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (120) के धैर्यवान शतक के बाद रवींद्र जडेजा (66 नाबाद) और अक्षर पटेल (52 नाबाद) के अर्द्धशतकों के दम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट की पहली पारी में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया पर 144 रन की विशाल बढ़त बना ली। दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले भारत ने 321 रन बना लिये और मेजबान टीम के हाथ में अब भी तीन विकेट बाकी हैं।
रोहित ने कप्तानी पारी खेलते हुए 212 गेंदों पर 15 चौकों और दो छक्कों की मदद से 120 रन बनाये। इसी के साथ वह खेल के तीनों प्रारूपों में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गये। अंतरराष्ट्रीय पुरुष क्रिकेट में रोहित से पहले तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका), फाफ डु प्लेसिस (दक्षिण अफ्रीका) और बाबर आज़म (पाकिस्तान) ऐसा कर चुके हैं।
रोहित का विकेट गिरने के बाद विकेटकीपर श्रीकर भरत के रूप में भारत का सातवां विकेट भी 240 रन पर गिर गया। ऑस्ट्रेलिया भारत को छोटी बढ़त पर रोकने की फिराक में था लेकिन जडेजा और अक्षर ने आठवें विकेट के लिये 81 रन की नाबाद साझेदारी करके कंगारुओं की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
ऑस्ट्रेलिया के लिये हालांकि टॉड मर्फी की गेंदबाजी राहत लेकर आयी जिन्होंने विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा सहित पांच बल्लेबाजों को आउट किया। इसके अलावा कप्तान पैट कमिंस और नेथन लायन को भी एक-एक सफलता हासिल हुई।