मेरठ। आगामी शीत ऋतु के दृष्टिगत जनसामान्य हेतु विभिन्न सुरक्षा उपायों के संबंध में आयुक्त, मेरठ मण्डल, मेरठ सेल्वा कुमारी जे0 द्वारा वीडियोकॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक आयोजित की गयी। बैठक का संचालन अपर आयुक्त जसजीत कौर द्वारा किया गया। आयुक्त द्वारा निर्देश दिये कि सभी जिलाधिकारी अपने जनपद में सैक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट नामित करते हुए रात्रि में भ्रमण सुनिश्चित कराएं। सभी अपर जिलाधिकारी (वि/रा) को निर्देशित किया गया कि ठंड से कमजोर एवं असहाय नागरिकों की सुरक्षा हेतु जनपद के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, बाजारों एवं मुख्य चौकों तथा रैन बसेरों पर अलाव जलाने की व्यवस्था समय से सुनिश्चित की जाए।
मुज़फ्फरनगर में हादसे में कोहरे के कारण ट्रक काली नदी में गिरा, चालक की दर्दनाक मौत
इसके साथ ही ठंड के दौरान आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लिए कंबलों की खरीद कर उनकी उचित एवं त्वरित वितरण व्यवस्था सुनिश्चित की जाये ताकि ज़रूरतमंदों को समय से राहत प्रदान की जा सके। शीत ऋतु में बेघर एवं निराश्रित लोगों के लिए रैन बसेरों में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करना अति महत्वपूर्ण एवं अनिवार्य है।
शुकतीर्थ में लगाई थी जूस की दुकान, यशवीर महाराज ने देखा ‘आधारकार्ड’ तो निकला मुस्लिम, करा दी बंद !
आयुक्त द्वारा सभी अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि रैन बसेरों में साफ-सफाई, गर्म बिस्तरों की व्यवस्था तथा अलाव आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सभी अधिकारीगण स्वयं एवं अधीनस्थ अधिकारियों के माध्यम से रैन बसेरों का निरीक्षण नियमित रूप से किया जाए ताकि सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित रहें। सभी जिलाधिकारी विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देशित करें कि सर्दियों में विद्युत प्रबन्धन सही किया जाये। सभी एसडीओ रोस्टरवार ड्यूटी सुनिश्चित करेंगे, ताकि कोई फॉल्ट होने पर उसका ससमय