मेरठ। मुंडाली थाना क्षेत्र के अटौला गांव में छुट्टी पर आए सेना के जवान ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
अटौला गांव निवासी जसवीर 12 साल पहले सेना में भर्ती हुआ था। वह राजपूत रेजिमेंट में लखनऊ में सैनिक के रूप में तैनात था। वह एक महीने की छुट्टी पर घर आया था। उसकी छुट्टी 30 जनवरी को ही समाप्त हो रही थी और उसे ड्यूटी ज्वाइन करनी थी। मंगलवार को उसने अपने घर पर ही खुद के सिर से हथियार सटाकर गोली मार कर ली। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लगा पाई और परिजनों ने भी थाने में कोई तहरीर नहीं दी है। जसवीर तीन भाईयों में सबसे छोटा था। एक भाई हापुड़ में खेतीबाड़ी करता है तो दूसरा भाई मेरठ में रहता है।
जसवीर के 12 साल की बेटी भी है। एसपी देहात कमलेश बहादुर के अनुसार, जवान को आज ही नौकरी पर वापस जाना था, लेकिन ड्यूटी जाने के बजाय गोली मार ली। अभी आत्महत्या का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि फौजी से उसकी बेटी बार-बार कह रही थी कि पापा ड्यूटी पर मत जाओ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।