Saturday, May 10, 2025

मुज़फ्फरनगर में हादसे में कोहरे के कारण ट्रक काली नदी में गिरा, चालक की दर्दनाक मौत

खतौली। सर्दी के मौसम में कोहरे की आमद के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं के होने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। थाना रतनपुरी क्षेत्र में बुधवार गुरुवार की दरम्यानी रात कोहरे के चलते एक ट्रक अनियंत्रित हो काली नदी में जा गिरा। हादसे में ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से मृतक ट्रक चालक के परिजनों में कोहराम मच हुआ है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

 

जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग से प्लास्टिक दाने के बोरे लेकर शामली आ रहा एक ट्रक बुधवार देर रात को अनियंत्रित होकर रतनपुरी थाना क्षेत्र में पडऩे वाली काली नदी के पुल की रैलिंग तोड़कर पानी में जा गिरा। हादसा कोहरे अथवा चालक को नींद की झपकी आने के चलते होने की आशंका जताई जा रही है।

 

प्रात:काल काली नदी में एक ट्रक गिरा हुआ देखकर मौके पर ग्रामीणों का हुजूम लग गया। सूचना मिलते ही आनन फानन रतनपुरी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सबसे पहले ट्रक चालक के शव को तथा बाद में क्रेन बुलाकर पानी में गिरे ट्रक को बहार निकलवाया। ट्रक में मिले कागज़ों के आधार पर मृतक ट्रक चालक की शिनाख्त सोनू निवासी कस्बा झिंझाना जनपद शामली के रूप में होने पर पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी।

 

सोनू की अचानक मौत की खबर इसके घर पहुंचते ही रोते पीटते परिजन मौके पर आ गए। पुलिस ने इत्तेफाकिया हादसे में मामला दर्ज करने के बाद पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय