Sunday, May 18, 2025

नोएडा में एटीएम कार्ड बदलकर खाते से पैसा निकालने वाला बदमाश गिरफ्तार

नोएडा। थाना सूरजपुर पुलिस ने एक सूचना के आधार पर एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी सीधे-साधे लोगों को एटीएम मशीन में पैसा निकालते समय मदद करने के बहाने उनके साथ धोखाधड़ी कर उनकी एटीएम कार्ड को बदल लेता था, तथा उनके खाते से पैसा निकलवा लेता था।

थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि सूरजपुर पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये धोखाधड़ी कर एटीएम चोरी कर एटीएम मशीन से पैसे निकालने वाला अभियुक्त नियाज मौहम्मद पुत्र इजहार को मोजर बीयर गोलचक्कर से गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने भिन्न-भिन्न बैंकां केे 31 एटीएम कार्ड बरामद किया है। इसका एक साथी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि पूछताछ पर अभियुक्त नियाज मोहम्मद उपरोक्त ने बताया कि वह व उसका साथी नईम उर्फ नईम अलवी उर्फ शादाब दोनों मिलकर एटीएम मशीनो पर जाकर सीधे-साधे लोगों के साथ धोखाधड़ी कर एटीएम बदल देते है और उनका एटीएम पिन भी देख लेते है तथा मौका मिलने पर उसके एटीएम से पैसे भी निकाल लेते है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय