मुज़फ्फरनगर- जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित की गयी । बैठक में उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र श्रीमती जैस्मिन द्वारा बिन्दुवार अजेन्डा पढते हुए उद्योग बन्धुओ की समस्याओ से जिलाधिकारी एवं अन्य विभागो को अवगत कराया गया।
बैठक में एकल खिडकी योजना/निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा, सरकारी अनुदान परक विभागीय योजनाओ की विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई। बैठक में सभी विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन लम्बित न रखने के निर्देश दिये गये । बैठक में हिंडन नदी की स्वच्छता पर चर्चा की गयी जिस पर क्षेत्रीय प्रबन्धक प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड द्वारा बताया गया कि नदी का पानी स्वच्छ हुआ है। इसके साथ ही उद्यमियों को विभिन्न विभागों से आ रही समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिये ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, एम0डी0ए0 सचिव आदित्य प्रजापति , उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र श्रीमती जैस्मिन एवं अन्य विभागीय अधिकारियो के साथ उद्योग बन्धु भी उपस्थित रहे।