Friday, November 22, 2024

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा,छत्तीसगढ़ को नही बनने देंगे गांधी परिवार का ए. टी. एम

रायगढ़। रायगढ़ शहर के होटल ट्रिनिटी में शुक्रवार देर शाम भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, भाजपा प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश चौधरी और बस्तर संभाग प्रभारी सिंहदेव रायगढ़ पहुंचे।शाम को ही भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई ।पत्रकारों से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के काम काज पर निशाना साधते हुए उसे भ्रष्ट सरकार करार दिया जो सभी क्षेत्रों में कमीशनखोरी को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा की बघेल सरकार ,गांधी परिवार के लिए ए टी एम का काम कर रही है। अब जनता छत्तीसगढ़ को नहीं बनने देगी गांधी परिवार का ए टी एम ।

ओम माथुर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़िया भावना को तरजीह देने पर बल दिया।वहीं प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि इस चुनाव में जनता के विचारों के अनुरूप भाजपा का घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा और भाजपा सरकार जनता के सुझावों के अनुरूप काम करेगी ।

चर्चा है कि जिले की चार विधानसभा सीटों के लिए “जिताऊ” प्रत्याशी की तलाश में इन दिग्गजों का रायगढ़ आना हुआ है । पत्रकार वार्ता में केंद्रीय मंत्री ने इस चर्चा पर मुहर लगाते हुए कहा भी कि हम जिले की चारों सीटों पर जीतेंगे ।उन्होंने कहा भूपेश सरकार विकास कार्यों और जनता के दुख दर्द और समस्याओं को दूर नहीं कर रही बल्कि अपना और अपने चहेतों की जेब भर रही है। इसके पहले श्री मंडाविया ने मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का बखान किया ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय