Thursday, March 13, 2025

जिलाधिकारी ने 15 अगस्त को होने वाले पौधरोपण की तैयारी के लिए की बैठक

मेरठ। आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने हेतु की जाने वाली तैयारियों के संबंध में बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभागार में उपस्थित अधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम करने हेतु सुझाव लिए गए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर सभी की सहभागिता से भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्थलों के सौन्दर्यीकरण, सजावट, साफ-सफाई आदि के निर्देश दिये गये। बैठक में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति द्वारा कुष्ठ आश्रम के पास साफ-सफाई की मांग की गयी, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किये जाने वाले पौधरोपण की तैयारी की समीक्षा कर आवश्य दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि पौधरोपण के पश्चात् वृक्षों की देखभाल अति आवश्यक है, पौधरोपण के पश्चात् पौधे जीवित रहे इसके लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यपति सुल्तान अशरफ सिद्दीकी, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, एसपी टै्रफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट राहुल विश्वकर्मा, गणमान्य व्यक्ति सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय