मेरठ। पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आज कोर्ट में पीड़िता के बयान दर्ज कराए गए। इस दौरान कोर्ट के बाहर भारी भीड़ जुटी रही। आरोपी दानिश को जेल भेजने के बाद पुलिस साक्ष्य जुटाने में लगी है। जांच में यह भी सामने आया है कि होटल में बिना आईडी के कमरा लिया गया था।
पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे दानिश को दुष्कर्म के आरोप में जेल भेजने के बाद पुलिस और साक्ष्य जुटाने में लग गई है। अब तक की पुलिस जांच में सामने आया है कि बिना आईडी के क्रोम होटल में कमरा लिया गया था। इसके बाद दिल्ली की छात्रा से दुष्कर्म किया गया और नहाते हुए वीडियो बनाया गया। घटना वाले दिन की फुटेज नहीं होने के कारण भी होटल प्रबंधन पर सवाल उठ रहे हैं।
वहीं, पीड़ित छात्रा ने सोमवार को दानिश अखलाक के खिलाफ बयान दर्ज कराए। बताया गया कि जो रिपोर्ट दर्ज कराई थी, बयान में वे सभी आरोप सही बताए हैं।
दिल्ली निवासी बीए फाइनल की छात्रा शुक्रवार सुबह पुलिस ऑफिस पहुंची थी। छात्रा ने आरोप लगाया था कि दानिश ने 22 अगस्त को परतापुर स्थित होटल क्रोम में उसके साथ दुष्कर्म किया। नहाते समय अश्लील वीडियो बनाया। दानिश ने खुद को अविवाहित बताकर छात्रा से दोस्ती की थी।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दानिश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां यहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। सीओ शुचिता सिंह ने बताया कि बिना आईडी के कमरा देने की बात सामने आई है। इस लापरवाही पर होटल प्रबंधन पर कार्रवाई होगी। छात्रा के 164 के बयान दर्ज कराने के बाद होटल प्रबंधन को भी आरोपी बनाया जाएगा।