सहारनपुर। ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहपुर बस स्टैंड से नौगांवा जाने वाले रोड पर उनकी बाइक को ट्रैक्टर-ट्राॅली ने टक्कर मार दी। हादसे में अहसान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लोकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। सहारनपुर के बेहट में मिर्जापुर-सुंदरपुर रोड पर ट्रैक्टर-ट्राॅली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को सीएचसी भर्ती कराते हुए मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया।
थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के गांव कुरडीखेड़ा निवासी अहसान (36) पुत्र इलियास अपने गांव के साथी लोकेश (29) पुत्र शोभाराम के साथ बाइक से थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव फैजाबाद अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था। फतेहपुर बस स्टैंड से नौगांवा जाने वाले रोड पर उनकी बाइक को ट्रैक्टर-ट्राॅली ने टक्कर मार दी। हादसे में अहसान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लोकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची बेहट पुलिस घायल को सीएचसी बेहट लेकर पहुंची, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्राली को उसका चालक घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया। इंस्पेक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।