नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली इलाके में सोमवार को एक प्लास्टिक ग्रेन्युल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, सुबह 6:10 बजे भोरगढ़ में एच ब्लॉक, डीएसआईडीसी में आग लगने की कॉल प्राप्त हुई।
गर्ग ने कहा, ”कुल 15 फायर टेंडरों को घटनास्थल पर भेजा गया। आग को बुझा दिया गया है।
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, आग तीन मंजिला इमारत की पहली और दूसरी मंजिल पर प्लास्टिक ग्रेन्युल फैक्ट्री में लगी थी और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।