कानपुर। रेल बाजार थाना क्षेत्र में स्थित कांग्रेस नेता के होटल में शनिवार रात अनैतिक देह व्यापार लिप्त गिरोह पकड़ा गया। ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस टीम ने पूरे राज का खुलासा करते हुए छह युवतियां और एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सोमवार को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पूर्वी आकाश पटेल ने बताया कि अनैतिक देह व्यापार के कारोबार में कुल छह युवतियां और एक युवक को मौके से शनिवार रात पकड़ा गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि रायबरेली जनपद के बिशनपुर निवासी हितेश ने बताया कि एक अंजली नाम की युवती व उसका प्रेमी मिलकर संचालित कर रहे थे। मौके से पुलिस ने अंजली को भी गिरफ्तार किया है। इस कारोबार में होने वाली आमदनी को ग्राहक लाने वाले राज को दो सौ रुपये और शेष बचा हुआ पैसा राजू शर्मा, हितेश एवं अंजली के बीच में बंट जाता था।
पुलिस का कहना है कि यह होटल कांग्रेस नेता राजेश सिंह के भाई प्रकाश सिंह के नाम से है। होटल में चल रहे अनैतिक देह व्यापार मामले में मुकदमा दर्ज करके, फरार होटल संचालक अन्य दो लोगों की तलाश जारी है। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए सोमवार को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।
होटल के मालिक कांग्रेस नेता राजेश सिंह का कहना है कि मैंने होटल एक दूसरे व्यक्ति को चलाने के लिए किराए पर दे दिया है। मेरा होटल पर आना-जाना नहीं है। होटल मेरे भाई के नाम पर बना है।