नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नवनियुक्त 71,000 से अधिक कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस अवसर पर वह उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।
मुज़फ्फरनगर में दबंग युवक ने अवैध हथियार के साथ फोटो भेजकर युवक को दी धमकी
दरअसल, रोजगार मेला प्रधानमंत्री की रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। इससे युवाओं को राष्ट्र निर्माण और स्वयं के सशक्तिकरण में भागीदारी के सार्थक अवसर मिलेंगे। पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “विकसित भारत के निर्माण में अपने युवा साथियों की सार्थक भागीदारी बढ़ाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
मुज़फ्फरनगर में सभी समुदाय ने फूंका नफरत का पुतला, यशवीर महाराज के बयान से भड़का था विवाद
इसी दिशा में कल सुबह करीब 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र देने का सौभाग्य मिलेगा।” बता दें कि देश भर में 45 स्थानों पर रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। ये भर्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के लिए हो रही हैं। देशभर से चुने गए नए कर्मचारी गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग सहित विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में शामिल होंगे।