मेरठ़। मेरठ में शुक्रवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की वेबसाइट का लोकार्पण किया गया।
उन्होंने कहा कि उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना समाज के सभी वर्गों के बच्चों के लिए संचालित की जा रही है, जिसमें बच्चों को जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस, यूपीएससी, यूपीपीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पूर्णतः निःशुल्क कराई जा रही है।
कलक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि तीन वर्षाें से संचालित इस योजना में सैकड़ों विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की है। इस वर्ष भी इस योजना के अंतर्गत कक्षाएं अप्रैल माह से प्रारंभ की जा रही है, जिसके लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है।
जो विद्यार्थी इस प्रवेश परीक्षा में सफल होंगे, उन विद्यार्थियों का इस योजना में चयन हो जाएगा। उन विद्यार्थियों को अनुभवी व योग्य शिक्षकों द्वारा निःशुल्क कोचिंग कराई जाएगी। जनपद में कार्यरत आईएएस एवं पीसीएस अधिकारियों के निर्देशन में कोचिंग संचालित की जाएगी। समय-समय पर उनके द्वारा कक्षाएं भी ली जाएंगी।
कोचिंग में निःशुल्क प्रवेश व अन्य समस्त जानकारी उपलब्ध है। योजना के अन्तर्गत जनपद में निःशुल्क लाइब्रेरी की भी स्थापना की गई है। लाइब्रेरी में छात्र प्रतियोगिता से संबंधित पुस्तकें, पत्रिकाएं, न्यूजपेपर आदि का लाभ उठा सकते हैं। जनपद मेरठ के विकास भवन में अभ्युदय सेल बनाई गई है।
20 फरवरी को 2020 बैच में रैंक-2 आईएएस अधिकारी जागृति अवस्थी द्वारा अभ्युदय योजना के अंतर्गत आईआईएमटी विश्वविद्यालय गंगानगर में ओरिएंटेशन प्रोग्राम एंड वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी/यूपीपीएससी) की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनका मार्गदर्शन किया जायेगा। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।