गाजियाबाद। सीएमआईएस पोर्टल पर एक करोड़ रुपये की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी परियोजनाओं की समीक्षा की। जिन परियोजनाओं का कार्य लम्बित है, सम्बंधित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों पर रोष व्यक्त करते हुए कड़े शब्दों में निंदा की गयी।
मीरापुर की नवनिर्वाचित विधायक मिथलेश पाल ने ली शपथ, योगी से की मोरना मिल के विस्तारीकरण की मांग
उन्होंने कहा कि उक्त कार्य को त्वरित कार्यवाही करते हुए पूर्ण किया जाए। कार्यदायी संस्थाओं में उप्र प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि0, उप्र ग्रामीण राजकीय निर्माण निगम लि0, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, एचएससीसी (इंडिया) लि0, उत्तर प्रदेश जल निगम (अरबन) निर्माण, सी0एण्डडी0 एसओयू—31, सी0एण्डडी0 एसओयू—45, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, यू0पी0 स्टेट कन्ट्र0 एण्ड इन्फ्रा0 डवलपमेंट कारपोरेशन लि0, नगर पालिका परिषद लोनी द्वारा कुछ परियोजनओं के कार्य समयान्तराल में पूर्ण नहीं किये गये।
मुज़फ्फरनगर में प्रधानपति ने लगवाए ‘हिन्दू विरोधी नारे’, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत
जिसके लिए जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने लम्बित परियोजनाओं की कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से परियोजनाओं के पूर्ण कराने का समय मांगा। उन्होंने कार्य के लम्बित होने का कारण सहित रिर्पोट प्रस्तुत करने के आदेश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि अगर उक्त समय तक कार्य पूर्ण नहीं किया गया तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्य की जायेगी।