Wednesday, April 16, 2025

गाजियाबाद में भवन निर्माण के लिए जीडीए से मिलेगी मानचित्रों की ऑनलाईन स्वीकृति

गाजियाबाद। जीडीए में अब भवन निर्माण के लिए मानचित्र पास कराने के लिए बाबुओं के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे। भवन निर्माण के लिए मानचित्रों की अब ऑनलाईन स्वीकृति मिलेगी। आवास एवं शहरी नियोजन विभाग ने इसके लिए साफ्टवेयर विकसित किया है। इसको लेकर गाजियाबाद प्राधिकरण सभागार में एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जीडीए वीसी अतुल वत्स द्वारा की गई।

 

मुज़फ्फरनगर में प्रधानपति ने लगवाए ‘हिन्दू विरोधी नारे’, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत

 

बैठक में आवास एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा मानचित्रों की ऑनलाईन स्वीकृति हेतु विकसित कराये गये साफ्टवेयर तेज़ और सरलीकृत विश्वास आधारित योजना अनुमोदन प्रणाली एफएएसटीपीएएस का प्रस्तुतीकरण किया गया। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स की अध्यक्षता में कंपनी के प्रतिनिधियों ने इसका प्रजेन्टेशन दिया। यह अभिनव प्रणाली बिल्डरों के लिये इमारतों और टाउनशिप के आर्किटेक्चरल प्लान, मैप और ले-आउट के लिए मंजूरी हासिल करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए प्रारम्भ की जा रही है।

 

मीरापुर की नवनिर्वाचित विधायक मिथलेश पाल ने ली शपथ, योगी से की मोरना मिल के विस्तारीकरण की मांग

 

मौजूदा ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम द्वारा उत्पन्न चुनौतियों का समाधान करने के लिए इस प्रणाली की शुरूआत की जा रही है। जो शहरीकरण को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी नई अवधारणाओं और उपकरणों को बल देगा। इस विधि के माध्यम से बिल्डर भूमि उपयोग परिवर्तन की सुविधा प्राप्त करने, क्रय योग्य एफएआर और अन्य विकल्पों के अलावा प्रतिपूरक एफएआर का लाभ उठाने में सक्षम होंगे। उक्त बैठक में मुख्य नगर नियोजक के साथ समस्त मास्टर प्लान टीम के साथ-साथ आर्किटेक्ट, आवास बंधु से पंजीकृत इंजीनियर द्वारा प्रतिभाग किया गया है।

यह भी पढ़ें :  न्यू अशोक नगर से सराय काले खां नमो भारत स्टेशन के बीच 25 केवी क्षमता पर चार्ज हुई ओएचई
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय