गाजियाबाद। टीला मोड़ क्षेत्र में रात एक शादी समारोह में हुए आपसी झगड़े में बीच-बचाव करना एक बराती को भारी पड़ गया। पुरानी रंजिश में बारात में आए दो पक्षों में झगड़ा शुरू हुआ तो एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पिस्टल तान दी। यह देखकर बारात में शामिल मेरठ निवासी मेहराज ने बीच-बचाव करना चाहा तो पिस्टल थामे तीन लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी।
मीरापुर की नवनिर्वाचित विधायक मिथलेश पाल ने ली शपथ, योगी से की मोरना मिल के विस्तारीकरण की मांग
मेहराज के पैर और कूल्हे में दो गोलियां लगीं हैं। घायल का दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है। टीला मोड़ पुलिस ने घायल के भाई इरफान की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। फरार चल रहे आरोपी की तलाश के लिए टीमें दबिश दे रही हैं।
मुज़फ्फरनगर में प्रधानपति ने लगवाए ‘हिन्दू विरोधी नारे’, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत
मेरठ के लिसाड़ी गेट स्थित बुनकर नगर के गली नंबर छह निवासी इरफान ने बताया कि उनका भाई मेहराज 28 नवंबर को अपने दोस्त जावेद के साथ पड़ोसी अरशद मलिक की बारात में पहुंचा था। शादी समारोह टीलामोड़ के सिकंदरपुर स्थित रॉयल फार्म हाउस में था। बताया कि शादी में मेरठ के कोतवाली स्थित सराय बहरीन निवासी हाजी असद और वसीम एक साथ खड़े थे। तभी हाजी असद ने अपने दोस्त को आवाज लगाई तो वसीम ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। इस बात को लेकर कहासुनी हुई और विवाद बढ़ता चला गया।
मुज़फ्फरनगर में अफसरों के ड्राईवर-कर्मी कर रहे अवैध वसूली, पूर्व विधायक ने कराई थी रिश्वत वापस
आरोप है विवाद में वसीम और उसके साथी नईम और रिहान ने हाजी असद पर पिस्टल तान दीं। माहौल देखते हुए उनका भाई मेहराज बीच-बचाव करते हुए विरोध करने लगा। इस पर आरोपियों ने उस पर गोली चला दी। हमले में एक गोली मेहराज के दाहिने पैर और दूसरी गोली उसके कूल्हे में लगी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इरफान की तहरीर पर बारात में आए वसीम, नईम, रिहान, अदनान के खिलाफ नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।