गाजियाबाद। नगर निकाय उप निर्वाचन की समस्त कार्यवाही कलेक्ट्रेट परिसर में संपन्न होगी। मतदान दलों का प्रस्थान, वापसी, ईवीएम का स्ट्रांग रूम तथा मतगणना की कार्यवाही कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जनसुविधा केन्द्र में करायी जायेगी।
मुज़फ्फरनगर में अफसरों के ड्राईवर-कर्मी कर रहे अवैध वसूली, पूर्व विधायक ने कराई थी रिश्वत वापस
जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी (न.नि.) इन्द्र विक्रम सिंह गाजियाबाद द्वारा पत्र जारी करते हुए आदेश दिए कि राज्य निर्वाचन आयोग उ०प्र० लखनऊ की अधिसूचना के द्वारा नगर निगम गाजियाबाद के वार्ड सं0 19 व 21 के रिक्त पार्षद पद के उपनिर्वाचन की अधिसूचना जारी की गई है। इसके लिए समय सारणी निर्धारित की गयी थी।
मुज़फ्फरनगर में प्रधानपति ने लगवाए ‘हिन्दू विरोधी नारे’, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत
नगर निकाय उपनिर्वाचन को सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु मतदान दलों का प्रस्थान, वापसी, ईवीएम का स्ट्रांग रूम तथा मतगणना की कार्यवाही कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जन सुविधा केन्द्र में सम्पन्न करायी जायेगी। तदानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।