देवबंद (सहारनपुर)। देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव गोपाली में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहित की मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। जबकि ससुराल पक्ष इसे आत्महत्या बता रहा हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मुज़फ्फरनगर में प्रधानपति ने लगवाए ‘हिन्दू विरोधी नारे’, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर जिले के थाना छपार के खामपुर गांव निवासी शब्बीर की पुत्री 24 वर्षीय शाजिया की शादी करीब सात माह पूर्व गांव गोपाली निवासी सऊद के साथ हुई थी। उसका शव कमरे में पडा मिला है। जबकि दुपट्टा पंखे में बंधा हुआ था। बताया गया है कि ससुराल के लोग उसे देवबंद के निजी चिकित्सक के यहां लेकर गए। जहां चिकित्सक ने भी जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मुज़फ्फरनगर में अफसरों के ड्राईवर-कर्मी कर रहे अवैध वसूली, पूर्व विधायक ने कराई थी रिश्वत वापस
विवाहिता की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजन भी गोपाली गांव पहुंच गए। शाजिया के गले पर निशान होने के कारण उन्होंने ससुराल पक्ष पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।