मेरठ। माहे रमजान खत्म होने को है। मंगलवार की शाम आसमान में चांद को तलाशा जाएगा। चांद के दीदार की तस्दीक हुई तो बुधवार को ईद मनाई जाएगी। वहीं अगर चांद नहीं दिखता है तो ईद गुरुवार को होगी।
दरअसल इस्लामिक कैलेंडर चांद के हिसाब से चलता है। इस्लामिक माह की 29 या 30 तारीख को चांद नजर आता है। रमजान का चांद 29 दिनों का था। कम मौके होते हैं जब दो लगातार इस्लामिक माह में चांद 29 तारीख को हो।
कई बार देश के दूसरे हिस्से में चांद दिख जाता है तो जिसकी तस्दीक के आधार पर दूसरे स्थानों पर ईद मना ली जाती है। ईद से पहले बाजारों में रौनक बढ़ गई है।
आज मंगलवार को घंटाघर स्थित वैली बाजार और मीना बाजार समेत शहर के तमाम बाजारों में देर रात तक खरीदारी होती रही। शहर के अन्य प्रमुख बाजारों घंटाघर, पालिका बाजार, लालकुर्ती, सदर बाजार, सेंट्रल मार्केट, हापुड़ अड्डा, आबूलेन और लिसाड़ी गेट पर लगने वाली दुकानों में ईद के लिए नए-नए डिजाइन के कपड़े उपलब्ध हैं।