सहारनपुर। चोरी का सामान बेचने जा रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सहारनपुर जनपद की थाना मंडी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
मुज़फ्फरनगर में प्रधानपति ने लगवाए ‘हिन्दू विरोधी नारे’, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत
इसके पास से सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल, सीसीटीवी डीवीआर आदि सामान बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम विपुल सैनी उर्फ विशाल सैनी निवासी तोता चौक बताया। आरोपी ने बताया कि उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक महीने पहले कृष्णा कुंज कॉलोनी में एक मकान से नकदी और ज्वैलरी चोरी की थी। ज्वैलरी को उसने अपने पास रख लिया था।
मीरापुर की नवनिर्वाचित विधायक मिथलेश पाल ने ली शपथ, योगी से की मोरना मिल के विस्तारीकरण की मांग
बरामद मोबाइल के बारे में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि करीब तीन महीने पहले उसने इन्हें आजाद कॉलोनी से चोरी किया थे। सोने के टॉप्स भी थे, जिन्हें एक महिला को बेच दिया था। डीवीआर चार महीने पहले नेहरू मार्केट के पास एक दुकान से चोरी किया था। उसी दुकान के गले से नकदी और दो मोबाइल भी चोरी किए थे।