Thursday, June 6, 2024

सहारनपुर में आवारा कुत्तों ने पांच मासूम बच्चों को काटकर किया घायल, अस्पताल में भर्ती  

सहारनपुर (गंगोह)। सहारनपुर जनपद के गंगोह क्षेत्र में आवारा कुत्तों ने पांच मासूम बच्चों को काटकर घायल कर दिया। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया। वहां से गंभीर हालत के चलते एक बच्चे को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगोह क्षेत्र के मोहल्ला गुलाम औलिया निवासी अबूजर (6) पुत्र हसीन, उमैर (5) पुत्र शफीक, उजैर (6) पुत्र मोहसीन और मिसबाह (5) पुत्री इरशाद एवं मोहल्ला गुजरान निवासी अयान (6) पुत्र आरिफ अपने-अपने घर के बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान आवारा कुत्तों ने उन्हें काटकर घायल कर दिया। उनकी चीखें सुनकर आस पास मौजूद लोगों ने उन्हें कुत्तों से बचाया। सभी बच्चों को सीएचसी ले जाया गया। सीएचसी प्रभारी डा. रोहित वालिया ने बताया कि अयान को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
53,342SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय