मथुरा । श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि यदि उनकी हत्या हो जाती है तो मथुरा जिलाधिकारी जिम्मेदार होंगे।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि विदेशी आतंकवादियों के गुर्गों की लोकेशन गोवर्धन और मथुरा में मिलने पर एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। यह आतंकवादियों के गुर्गे किसी भी घटना को अंजाम दे सकते थे।
पहले भी दिनेश शर्मा अपनी हत्या की आशंका जता चुके हैं। उन्होंने पहले भी प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी मथुरा को दिया था और कहा था कि उनके घर की दो बार रेकी मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा हो चुकी है। एक बार दिल्ली नंबर की गाड़ी से आए थे और दूसरी बार मध्य प्रदेश नंबर की गाड़ी से आए थे। पड़ोसियों द्वारा पूछताछ करने पर वह लोग भाग गए।
उन्होंने कहा कि एक बार उनके ऊपर जानलेवा हमला हो चुका है और व्हाट्सएप नंबर पर कई बार जान से मारने की धमकियां भी आ चुकी हैं, इन सभी प्रार्थना पत्रों को वह कई बार दे चुके हैं, लेकिन शासन प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई भी सुरक्षा का इंतजाम नहीं किया गया है