सहारनपुर (रामपुर मनिहारान)। सहारनपुर जनपद के रामपुर मनिहारान क्षेत्र में एक घर में लगी आग से एक पशु की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र की इस्लामनगर चौकी के अंतर्गत गांव सहजवा में कुड़ी से उठी चिंगारी ने की घरों को अपनी चपेट में ले लिया।
मुजफ्फरनगर: ऋषभ पंत की जान बचाने वाले रजत ने प्रेमिका संग किया आत्महत्या का प्रयास, वीडियो वायरल
आग लगने से ग्रामीण इंदर, विकास, बीरम, जिला, विक्रम, अजय के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा। ग्रामीणों ने आग बुझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन तेज हवा के चलते आग ने विकराल रूप ले लिया।
इस्लामिया इंटर कॉलेज द्वारा रास्ते पर संयुक्त हिंदू मोर्चा ने किया हथौड़ों व घनों का पूजन
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड ने गांव में पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। आग में जलकर जिला सिंह के एक पशु की मौत हो गई। जबकि दो भैंसे बुरी तरह से झुलस गई।