Monday, May 12, 2025

चारपाई पर गिरा जलता हुआ दिया, आग में झुलसकर नवजात की मौत

गुरुग्राम। गुरुग्राम जिले के घाटा गांव में मंगलवार को फोल्डिंग चारपाई पर दिया (लैंप) गिर गया। जिससे झुलसकर एक नवजात बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी है।

राजस्थान के भरतपुर की रहने वाली डेढ़ साल की पीड़िता का परिवार घाटा गांव में किराए के मकान में रहता है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता के पिता सतीश काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे, जबकि उनकी पत्नी घर में सो रहे बच्चे को छोड़कर अपने बड़े बेटे को स्कूल से लेने चली गई थी।

महिला ने घर में बाहर से ताला लगा रखा था तभी घर के एक मंदिर में जलता हुआ दिया चारपाई पर गिर गया, जिससे आग लग गई। मकान मालिक और पड़ोसियों को आग लगने की जानकारी तब हुई जब रोते हुए बच्चे के साथ घर से धुआं निकलने लगा।

मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन बच्चे को नहीं बचा सके। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय