Saturday, May 18, 2024

मुज़फ़्फ़रनगर में ब्रेन स्ट्रोक आधुनिकतम निदान व उपचार विषय पर एक सी०एम०इ० साइंटिफिक प्रोग्राम का आयोजन

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुज़फ़्फ़रनगर। मुज़फ़्फ़रनगर में शनिवार शाम को सर्कुलर रोड स्थित आईo एमo एo भवन में एक सी०एम०इ० का आयोजन हुआ।  जिसमें चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में अपडेट रखने के लिए समय-समय पर विभिन्न चिकित्सा विषय विशेषज्ञों को बुलाकर चिकित्सा क्षेत्र में नये अनुसंधानों व नवीनतम रोग निदान व उपचार के बारे में इस तरह के साइंटिफ़िक प्रोग्राम आयोजित करके चिकित्सकों को अवगत कराया।  जिससे कि मरीजो को आधुनिकतम निदान व उपचार का लाभ मिल सके। इस बार सीएमई में मिमहेन्स न्यूरो साइंस हॉस्पिटल, मेरठ से पधारे न्यूरो फिजिशियन डॉ अरुण शर्मा, व न्यूरो सर्जन डॉ0 पदम् चंद ने ब्रेन स्ट्रोक के बारे में विस्तार से बताया व इसके निदान व उपचार के बारे में आधुनिकतम विधिओ के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ये एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है इससे ग्रस्त मरीज़ जीवन भर अपंग हो जाता है। यदि समय से तुरंत विषय विशेषज्ञ से अच्छे सेंटर पर इसका इलाज कराया जाये तो इसका दुष्प्रभाव काफ़ी कम होने वाली अपंगता को कम से कम किया जा सकता है। सभा की अध्यक्षता आई एम ए अध्यक्ष डॉ ललिता माहेश्वरी ने की व सभी का धन्यवाद किया।  वही डॉ0 मंजु गुप्ता व डॉ0 ऋचा गर्ग ने स्पीकर्स का परिचय कराया। बाद में दोनों विषय विशेषज्ञों ने प्रश्नोत्तर काल में सभागार में उपस्थित चिकित्सकों द्वारा उठायी गई विभिन्न समस्याओं का समाधान भी किया l

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

इस सी०एम०इ०में काफ़ी संख्या में चिकित्सक उपस्थित थे। जिनमें मुख्य रूप से डॉ गिरीश मोहन सिंघल, डॉ रमेश माहेश्वरी , डॉ आर एन गंगल, डॉ सुनील सिंघल आई एम ए मीडिया प्रभारी, डॉ यू सी गौड़, डॉ एन बी नैथानी, डॉ एम एल गर्ग , डॉ पंकज जैन, डॉ अशोक शर्मा, डॉ पी के कम्बोज , डॉ अजय पवार, डॉ हेमंत शर्मा प्रेसिडेंट इलेक्ट , डॉ अनिल राठी, डॉ संजीव जैन, डॉ अखिल गोयल , डॉ अनुभव सिंघल , डॉ विपिन गुप्ता, डॉ ए सी शर्मा , डॉ अरविंद सैनी, डॉ पी के चाँद , डॉ मनु गर्ग ,, डॉ नीना रमानी, डॉ दीप शिखा जैन, डॉ इना जैन, श्रीमती कल्पना पवार, डॉ सहज गर्ग, डॉ सुजीत कुमार सिंह, डॉ अश्वमेध बाल्यान, डॉ विकास गर्ग ,डॉ मनेश अग्रवाल, डॉ अभिषेक गौड़ ,डॉ सुधीर लूथरा ,डॉ विवेक अरोड़ा, डॉ सैयद अज़ीम ऐज़ाज़, डॉ कार्तिक अरोड़ा,, डॉ अजय सिंघल, डॉ ए के अग्रवाल, डॉ राजीव काम्बोज, आदि उपास्थित थे।

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय