Wednesday, March 26, 2025

मेरठ में पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर व्यापारी के सिर में डंडा मारकर हजारों की लूट

मेरठ। जिले के सरधना कस्बे में पुलिस चाैकी से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर देर रात बदमाशों ने साइकिल सवार किराना व्यापारी के सिर में डंडा मारकर नकदी लूट ली। डंडा लगने से व्यापारी घायल हो गया।

गांधी नगर निवासी शिव कुमार पुत्र बैजनाथ गोयल ने बताया कि उनकी किराने की दुकान गंज मंडी में है। देर रात वह साइकिल पर सवार होकर घर आ रहे थे। उस समय जेब में दस से 15 हजार रुपए थे। जब वह सरधना-बिनौली रोड से गांधी नगर में आए। तभी पीछे से आए दो बदमाशों ने उनके सिर में डंडा मार दिया। इस वह गिर गए।

इस दौरान एक बदमाश ने जेब से रुपए निकाले और दूसरा बदमाश सिर में डंडे से वार करता गया। शोर मचाने पर बदमाश फरार हो गए। हालांकि, अभी इस मामले में घायल के परिजनों ने तहरीर नहीं दी है।

बदमाशों के फरार होने के बाद वह साइकिल से चंद कदमों की दूरी पर चले और अपने बेटे टिंकू को आवाज देते हुए बेसुध होकर गिर गए। तभी परिजन व आसपास के लोग भी आ गए और उनका उपचार करवाया।

व्यापारी पर हमले की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। तीन बदमाश सफेद रंग की स्कूटी पर सवार होकर आए थे। एक सरधना-बिनौली रोड पर स्कूटी के पास था। बाकी दो बदमाशों ने गांधी नगर में पहुंचकर वारदात को अंजाम दिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय