कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र के अलावलखेड़ गांव में गुरुवार की सुबह अचानक खेत में रखे भूसे में आग लगने से गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस एवं अग्निशमन दल के कर्मचारी दमकल की गाड़ियों के साथ पहुंचे और आग पर काबू पाया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि महाराजपुर के अलावलखेड़ा गांव के निवासी योगेंद्र पाल सिंह गेंहू की मढ़ाई करके भूसे को खेत में रखा हुआ था। जहां गुरुवार सुबह अचानक भूसे के ढेर में आग लग गई। आग लगने की जानकारी उस समय हुई जब गांव के बाहर धुंए के गुबार उठने लगे।
यह देखते ही ग्रामीणों ने शोर मचाया और अग्निशमन दल को सूचना दी। सूचना पर तत्काल अग्निशमन दल के कर्मचारी और स्थानीय पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाने में कामयाब हो गए। हालांकि भूसा जलकर खाक हो गया। आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है। आग से कोई जनहानि नहीं हुई।