Sunday, November 24, 2024

शुभमन गिल का शतक, भारत ने इंग्लैंड को दिया 399 का लक्ष्य

विशाखापत्तनम। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपनी फॉर्म को लेकर हो रही आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए शानदार शतक बनाया जिससे भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को अपनी दूसरी पारी में 255 रन बनाये और मेहमान टीम के सामने जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य रखा।

 

गिल को शुरुआत में ही किस्मत का साथ मिला और उन्होंने अपना तीसरा टेस्ट शतक जमाकर इसे सार्थक कर दिया, जबकि अक्षर पटेल ने 45 रन और रविचंद्रन अश्विन ने 29 रन की उपयोगी पारियां खेलकर भारत को 255 तक पहुंचाया। गिल ने 147 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए।

 

अश्विन आखिरी बल्लेबाजी के रूप में रेहान अहमद की गेंद पर विकेटकीपर फोक्स के हाथों कैच आउट हुए। श्रेयस अय्यर ने 29, यशस्वी जायसवाल ने 17 और कप्तान रोहित शर्मा ने 13 रन बनाये। इंग्लैंड की तरफ से टॉम हार्टली ने चार, रेयान अहमद ने तीन और जेम्स एंडरसन ने दो विकेट लिए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय