Wednesday, February 12, 2025

महाकुंभ में एक कल्पवासी के टेंट में लगी आग, एक टेंट जला

महाकुंभनगर। महाकुंभ नगर के सेक्टर 19 में एक कल्पवासी के टेंट में रविवार की सुबह 11.20 बजे गैस सिलेंडर में लीकेज की वजह से आग लग गई जिसे दमकल कर्मियों ने 10 मिनट में बुझा लिया।

मुजफ्फरनगर में ग्राहक सेवा केंद्र से लैपटॉप और नकदी चोरी, पीड़ित ने पुलिस से की बरामदगी की मांग

 

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुंभ) प्रमोद शर्मा ने बताया कि सेक्टर 19 में ओम प्रकाश पांडे सेवा संस्थान द्वारा लगाए गए कल्पवासी टेंट में आज सुबह करीब 11.20 बजे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई।

दिल्ली के मुस्लिम बहुल इलाकों में आम आदमी पार्टी ने किया अच्छा प्रदर्शन, एआईएमआईएम के दोनों उम्मीदवार हारे

 

उन्होंने बताया कि इस सूचना में तत्काल दमकल की गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना की गईं और 10 मिनट में आग बुझा ली गई और आग से केवल राजेंद्र जायसवाल निवासी कर्मा, प्रयागराज का टेंट जला।

सांसद हरेन्द्र सिंह मलिक ने संसद में उठाई गरीब, किसान और मजदूरों की आवाज

 

शर्मा ने बताया कि आग बुझाने में तीन गाड़ियां लगाई गई थीं। इस घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है।

गौरतलब है कि सात फरवरी को महाकुंभनगर के सेक्टर-18 में स्थित अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) के शिविर में आग लग गई थी जिसमें करीब 20 से 22 टेंट जलकर खाक हो गए। उस घटना में भी कोई घायल या हताहत नहीं हुआ था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय