Friday, April 18, 2025

दिल्ली के मुस्लिम बहुल इलाकों में आम आदमी पार्टी ने किया अच्छा प्रदर्शन, एआईएमआईएम के दोनों उम्मीदवार हारे

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा था, लेकिन असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लेमीन (एआईएमआईएम) ने ओखला और मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्रों से अपने उम्मीदवार उतार दिए, जिससे यह दोनों सीटें हॉट सीट बन गई थीं। सभी राजनीतिक पंडितों की नजरें इन सीटों पर थीं और लोग एआईएमआईएम उम्मीदवारों से बड़े उलटफेर की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन एआईएमआईएम के दोनों उम्मीदवार कोई प्रभाव छोड़ने में विफल रहे।

चमड़ा कारोबारी के घर में घुसे नकाबपोश चोरों ने नब्बे लाख रुपये की चोरी को दिया अंजाम

एआईएमआईएम ने सीएए-एनआरसी मामले में जेल में बंद शिफाउर्रहमान को ओखला से अपना उम्मीदवार बनाया था। वह जामिया मिलिया इस्लामिया ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे हैं। माना जा रहा था कि सीएए-एनआरसी विरोध-प्रदर्शन में उनके समर्थन का असर इस चुनाव में दिखेगा और भावनात्मक ध्रुवीकरण के सहारे वह यह सीट जीत सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्हें अच्छी तादाद में वोट जरूर मिले लेकिन वे तीसरे स्थान पर रहे।

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा, दिया जाए वेंडिंग ज़ोन पर ध्यान और तय हो हर पैंठ  बाजार का स्थान, की नंद किशोर गुर्जर के प्रयासों की सराहना

आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मनीष चौधरी को 23,639 मतों के अंतर से हराकर तीसरी बार जीत हासिल की। अमानतुल्लाह खान को 88,943 वोट मिले, जबकि भाजपा के मनीष चौधरी को 65,304 वोट मिले। एआईएमआईएम के शिफाउर्रहमान 39,558 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे, जबकि कांग्रेस की अरीबा खान 12,739 वोटों के साथ चौथे स्थान पर रहीं।

यह भी पढ़ें :  यूपी सरकार ने 6 DM समेत 16 IAS अफ़सरों का किया तबादला, मुजफ्फरनगर के सीडीओ भी बदले

मुजफ्फरनगर में बिजली बकायेदारों पर कसा शिकंजा, 35 कनेक्शन काटे, 4 लाख की वसूली

वहीं अगर मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो ओवैसी की पार्टी ने यहां से जेल में बंद दिल्ली दंगों के आरोपित मोहम्मद ताहिर हुसैन को मैदान में उतारा था। यहां भी रणनीति “विक्टिम कार्ड” खेलने की थी, लेकिन ताहिर हुसैन भी इसमें सफल नहीं हो सके। आश्चर्यजनक रूप से वह भी यहां तीसरे स्थान पर रहे। यहां से भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी के अदील अहमद खान को 17,578 मतों से हराया। मोहन सिंह बिष्ट को 85,215 वोट मिले, जबकि अदील अहमद को 67,637 वोट मिले। यहां से एआईएमआईएम के ताहिर हुसैन को 33,474 वोट मिले और वह तीसरे स्थान पर रहे।

गाजा युद्ध विराम समझौता : तीन इजरायली बंधकों के बदले 183 फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई

इसके अलावा, मुस्लिम मतदाताओं की बड़ी संख्या वाले दिल्ली के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी आम आदमी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया। मौजूदा सरकार में मंत्री रहे इमरान हुसैन बल्लीमारान सीट से जीते। यहां से कांग्रेस के बड़े नेताओं में से एक हारून यूसुफ तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह, मटिया महल से आम आदमी पार्टी के आले मोहम्मद इकबाल 42,724 मतों के भारी अंतर से जीते। उधर सीलमपुर से चौधरी जुबैर अहमद ने भाजपा के अनिल कुमार शर्मा को 42,477 मतों के अंतर से हराया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय