नयी दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में शनिवार रात को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप रात नौ बजकर 31 मिनट पर आया और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5़ 8 मापी गयी है।
भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में 36.38 डिग्री उत्तरी अक्षांश पर और 70.77 डिग्री पूर्व देशांतर पर स्थित था एवं इसकी गहराई 181 किलोमीटर पर थी।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के एक ट्वीट के अनुसार, 5.8 तीव्रता का भूकंप शनिवार रात 9.31.48 बजे (आईएसटी) अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में 181 किमी की गहराई पर अक्षांश 36.38 डिग्री और देशांतर 70.77 डिग्री परआया।
भूकंप के झटके दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) , जम्मू कश्मीर , उत्तर प्रदेश , हरियाणा एवं पंजाब में भी महसूस किए गए।
भूकंप से अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है।
भारत के अलावा पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि अभी तक कहीं से भी किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप के झटकों से घबराकर लोग अपने घरों से बाहर निकल सुरक्षित स्थान पर चले गए।
इससे पहले, आज सुबह जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में भी 5.2 तीव्रता का भूकंप आया था। तब भूकंप का केंद्र गुलमर्ग से करीब 184 किलोमीटर दूर धरती की सतह से 129 किलोमीटर नीचे था।