Thursday, April 3, 2025

दिल्ली एयरपोर्ट पर 8 दिनों के लिए फ्लाइट की उड़ान पर लगी रोक, केंद्र सरकार ने लिया फैसला

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने दिल्ली एयरपोर्ट पर 8 दिनों के लिए फ्लाइट की उड़ान पर रोक लगाने का फैसला किया है। गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर 19 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक दिल्ली के एयरस्पेस में कुछ घंटों के लिए पाबंदियां लगाई गई हैं।

 

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने बताया कि सुबह 10 बजकर 20 बजे से लेकर दोपहर 12 बजकर 45 बजे के बीच उड़ानों पर पाबंदियां होगी। इस दौरान दिल्ली एयरपोर्ट पर न तो कोई फ्लाइट उड़ान भरेगी और न ही कोई फ्लाइट प्रस्थान करेगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यह प्रतिबंध गणतंत्र दिवस को लेकर लगाया गया है। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को जारी एक नोटिस में यह निर्देश जारी किए हैं।

 

दरअसल, दिल्ली एयरपोर्ट दुनिया के सबसे बिजी एयरपोर्ट्स में एक है। लेकिन यहां पर यह प्रतिबंध इसलिए लगाया जा रहा है, क्योंकि गणतंत्र दिवस परेड के लिए दिल्ली को पूरी तरह से सुरक्षा घेरे में लिया जाना है। वहीं, 26 जनवरी को भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस गणतंत्र दिवस के मौके पर फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैंक्रो चीफ गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किए गए हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय