Sunday, April 13, 2025

चमड़ा कारोबारी के घर में घुसे नकाबपोश चोरों ने नब्बे लाख रुपये की चोरी को दिया अंजाम

कानपुर। जाजमऊ थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले चमड़ा कारोबारी के घर शुक्रवार देर रात छत के रास्ते से घर में घुसे नकाबपोश तीन चोरों ने करीब एक किलो सोने की ज्वेलरी, कुछ चांदी के आभूषण और ढाई लाख रुपये समेत करीब नब्बे लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें तीन नकाबपोश चोर चोरी की करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया है। अधिकारी चोरों को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात बोल रहे हैं।

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा, दिया जाए वेंडिंग ज़ोन पर ध्यान और तय हो हर पैंठ  बाजार का स्थान, की नंद किशोर गुर्जर के प्रयासों की सराहना

डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले चमड़ा कारोबारी जावेद आलम की संजय नगर में टेनरी है। वह अपनी पत्नी शमीम बानो के साथ रहते है। जब दंपत्ति ग्राउंड फ्लोर में सो रहे थे तभी तड़के करीब साढ़े तीन बजे तीन नकाबपोश चोर घर के पीछे से दीवार फांदकर छत पर आये। फिर सीढ़ी के जरिये घर का दरवाजा खोलकर प्रथम तल में बने कमरे में बनी अलमारी को तोड़कर उसमें रखे ढाई लाख रुपये और करीब एक किलो सोने की ज्वेलरी समेत नब्बे लाख रुपये से ज्यादा का माल पार

दिल्ली की ऐतिहासिक जीत पर डा. संजीव बालियान ने जताई खुशी, समर्थकों ने खिलाई मिठाई

कर जिस रास्ते से आये थे उसी रास्ते से भाग निकले। सुबह जब दंपत्ति नींद से जागे तो कमरे की हालत देखकर उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें :  लखनऊ में करणी सेना का प्रदर्शन, DGP का सख्त बयान, कानून तोड़ने पर होगी कार्रवाई

मुजफ्फरनगर में बिजली बकायेदारों पर कसा शिकंजा, 35 कनेक्शन काटे, 4 लाख की वसूली

चोरों ने जिस घर में चोरी की है। उनके पड़ोस में रिटायर्ड बैंककर्मी विपिन चंद्र मिश्रा का घर है। उनके घर में भी चोरों ने उसी रात धावा बोला था लेकिन चोरों को चोरी करने लायक़ कोई सामान नहीं मिला। उनकी नातिन का स्कूल बैग चोर उठा ले गए।

सऊदी अरब में बनना चाहिए एक फिलिस्तीनी राज्य : इजरायली पीएम के सुझाव पर क्या बोला मिस्र ?

पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि मौके से सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया गया है। जिसमें साफ तौर पर तीन चोर दिखाई दे रहे हैं। पुलिस टीम चोरों को पकड़ने और चोरी का खुलासा करने के लिए हर संभव प्रयास में जुट गयीं हैं। जल्द ही शातिरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय