मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान के आवास पर दिल्ली की विभिन्न सीटों पर प्रभारी के रूप में रहे डॉक्टर संजीव बालियान को बधाई दी।
मुजफ्फरनगर में बिजली बकायेदारों पर कसा शिकंजा, 35 कनेक्शन काटे, 4 लाख की वसूली
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान के आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी द्वारा दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत एवं उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा में उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत का उत्सव मनाया गया।
डा. संजीव बालियान ने इस ऐतिहासिक जीत के लिए दिल्ली के समस्त मतदाताओं, पार्टी पदाधिकारियों एवं ऊर्जावान कार्यकर्ताओं का आभार जताया है। इस अवसर पर राजीव गर्ग, अंचित मित्तल, विजय चौधरी, तरुण पाल, अमित चौधरी समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।