मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अगवानपुर में शनिवार देर शाम पंचर जोड़ने व हवा भरने की दुकान पर हवा वाला टैंक फटने से दुकान पर कार्यरत मजदूर की मौत हो गई। घटना से मृतक के घर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं घटना के दौरान दुकान मालिक और दुकान पर कार्यरत दूसरा युवक मजदूर घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल मुरादाबाद में उपचार चल रहा है।
सिविल लाइन के अगवानपुर में कांठ रोड पर बाबूराम की पंचर जोड़ने व हवा भरने की दुकान हैं। शनिवार शाम 7:30 बजे के लगभग दुकान मालिक और दुकान पर कार्यरत अमीरुद्दीन व अंकुश दोपहिया वाहन का पंचर जोड़ने व हवा भरने का काम कर रहे थे। इसी दौरान युवक अमीरुद्दीन ने हवा पंप को भरने के लिए स्विच ऑन कर दिया और टैंक में हवा भरनी शुरू हो गई। इसी दौरान अचानक हवा का टैंक फट गया और दुकान मालिक बाबूराम, नौकर अमीरुद्दीन व अंकुश घायल हो गए। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया आसपास के लोग तीनों घायलों को अगवानपुर स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां हालत गंभीर देखते हुए तीनों को जिला अस्पताल मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने अमीरुद्दीन को मृत घोषित कर दिया और बाबूराम व अंकुश को भर्ती कर उनका उपचार शुरू कर दिया। मृतक अमीरुद्दीन के घर वालों को जब घटना की जानकारी हुई तो घर में कोहराम मच गया। सभी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने अमीरुद्दीन के शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।