शामली। जनपद के मुज़फ़्फ़रनगर- सहारनपुर रोड पर पुलिस चौकी से चंद कदमो की दूरी पर एक होटल में नाबालिक लड़की की माँ ने रेप का मामला दर्ज कराया है। जिसमे पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्यवही सुरु कर दी है।
आदर्श मंडी थानां क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर हाइवे मार्ग पर पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर एक ओयो होटल में नाबालिक बच्ची को बहला फुसला कर ले जाने के बाद उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। घटना का खुलासा करीब 1 महीने बाद जब वह 1 महीने की गर्भवती हो गई। परिजनों ने नाबालिक लड़की से सारी जानकारी ली और फिर आदर्श मंडी थाने में मुकदमा दर्ज करा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारी रामसेवक गौतम का कहना है, कि पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और फोरेंसिक जांच टीम के माध्यम से आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि शामली क्षेत्र की पीड़िता रहने वाली है।जबकि सभी आरोपी अमरोहा का रहने वाला है। जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी भी अमल मिलाई जाएगी।