Monday, March 10, 2025

गाजियाबाद में अनुसूचित जाति आयोग के निदेशक ने की मुकदमों की जांच, पीडितों से की बात

गाजियाबाद। वीके सिंह, निदेशक, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, लखनऊ द्वारा जनपद गाजियाबाद का भ्रमण एवं जनपद स्तरीय अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। सर्वप्रथम निदेशक द्वारा थाना कौशाम्बी में पंजीकृत मुकदमें की स्थलीय जॉच, घटना का निरीक्षण किया गया।

 

निरंजनी अखाड़े में बनाए गए दो नए महामंडलेश्वर, सनातन मजबूत करने का करेंगे काम

 

निरीक्षण में पीड़ित के परिवार वालों द्वारा अवगत कराया गया कि वह पुलिस विभाग की कार्यवाही से सन्तुष्ट हैं। तदोपरान्त थाना कोतवाली गाजियाबाद में पंजीकृत मुकदमें से सम्बन्धित घटना स्थल का निरीक्षण एवं पीडित से मुलाकात की गई। निरीक्षण में पीड़ित के परिवार वालों द्वारा अवगत कराया गया कि वह पुलिस विभाग की कार्यवाही से सन्तुष्ट हैं। निदेशक द्वारा विकास भवन स्थित सभागार में पुलिस विभाग के अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की गई।

 

कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू होगी, भारत-चीन ने लिया फैसला

 

इस दौरान जनपद में पंजीकृत 14 मुकदमों में पुलिस कार्यवाही एवं अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को आर्थिक सहायता की समीक्षा की गई। बैठक में कोतवाली थाना क्षेत्र से सम्बंधित एक पीड़िता से वार्ता भी की गयी। पीड़िता द्वारा अवगत कराया गया कि वे पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही से सन्तुष्ट हैं। निदेशक महोदय ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि वे सभी मुकदमों की प्रगति एवं निस्तारण रिर्पोट उन्हें प्रेषित करेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय