गाजियाबाद। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मोहम्मदपुर मतोर में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में किसानों की करीब 10 बीघे गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। हादसे का कारण बिजली के तारों का आपस में टकराना और उससे निकली चिंगारी को बताया जा रहा है।
मुजफ्फरनगर में हथियार बेचने वाला एक और गिरोह पकड़ा, 11 युवक व्हाट्सएप पर बेचते थे पिस्टल
ग्रामीणों के अनुसार, गांव के किसान रामवीर त्यागी और यामीन के खेतों के ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज बिजली के तार आपस में टकरा गए, जिससे चिंगारी निकली और देखते ही देखते गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते, तब तक पूरी फसल जलकर नष्ट हो चुकी थी।
किसानों का आरोप है कि क्षेत्र में हर वर्ष बिजली विभाग की लापरवाही से इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। कभी ढीले तारों से, तो कभी लटकते खंभों से चिंगारी निकलती है, जिससे गेहूं और गन्ने जैसी तैयार फसलें बर्बाद हो जाती हैं।
मुज़फ्फरनगर में बीजेपी सभासद ने की ईओ की शिकायत, पालिका को 50 लाख का फटका लगाने का लगाया आरोप
पीड़ित किसानों ने जिला प्रशासन और बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है और क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।