Tuesday, April 22, 2025

गाजियाबाद में बिजली की चिंगारी से 10 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख, किसानों में रोष

गाजियाबाद। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मोहम्मदपुर मतोर में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में किसानों की करीब 10 बीघे गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। हादसे का कारण बिजली के तारों का आपस में टकराना और उससे निकली चिंगारी को बताया जा रहा है।

मुजफ्फरनगर में हथियार बेचने वाला एक और गिरोह पकड़ा, 11 युवक व्हाट्सएप पर बेचते थे पिस्टल

ग्रामीणों के अनुसार, गांव के किसान रामवीर त्यागी और यामीन के खेतों के ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज बिजली के तार आपस में टकरा गए, जिससे चिंगारी निकली और देखते ही देखते गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते, तब तक पूरी फसल जलकर नष्ट हो चुकी थी।

मुज़फ्फरनगर में 100 साल पुरानी ऐतिहासिक दीपचंद धर्मशाला को फर्जीवाड़ा करके बेचने का आरोप, कलेक्ट्रेट पर किया धरना प्रदर्शन

किसानों का आरोप है कि क्षेत्र में हर वर्ष बिजली विभाग की लापरवाही से इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। कभी ढीले तारों से, तो कभी लटकते खंभों से चिंगारी निकलती है, जिससे गेहूं और गन्ने जैसी तैयार फसलें बर्बाद हो जाती हैं।

मुज़फ्फरनगर में बीजेपी सभासद ने की ईओ की शिकायत, पालिका को 50 लाख का फटका लगाने का लगाया आरोप

पीड़ित किसानों ने जिला प्रशासन और बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है और क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

यह भी पढ़ें :  गाजियाबाद: शादी समारोह में फायरिंग और मारपीट, चार दिन बाद भी कार्रवाई नहीं, पीड़ितों ने लगाए "मकान बिकाऊ है" के पोस्टर
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय