मुजफ्फरनगर। अधिवक्ताओं से सुसज्जित लक्ष्य सामाजिक संस्था के अध्यक्ष क़ाज़ी तज़कीर मुशीर एडवोकेट ने मुजफ्फरनगर जनपद के सभी वासियों से अपील करते हुए कहा की त्यौहार को दोनों समुदाय के लोग आपसी भाईचारा व शांतिपूर्ण तरीके मनाएं|
सौभाग्य से इस बार होली जो असत्य पर सत्य की विजयी का पर्व है तथा शबे-ए-बारात गुनाहों से माफी दिलाने का दिन है, सयोगवश इस वर्ष हिन्दू-मुस्लिम दोनों समुदाय के इनको एक साथ ही मनाएंगे|
उन्होंने अपील करते हुए कहा की छोटी-छोटी बातो पर ध्यान न दे अगर किसी मुस्लिम भाई पर गलती से रंग डल जाए तो नजरंदाज करे और होली के त्यौहार को व्यवहार कुशल तरीके से मनाने में सहयोग करें, अपने अपने मोहल्ले के ज़िम्मेदार लोग नवयुवकों को समझाने का काम करें|
अन्त में उन्होने सभी जनपदवासियों से कहा की यदि कोई धार्मिक पर्वो की भावना के विपरीत काम करता हैं तो ऐसे असामाजिक लोगो के बारे में तुरन्त पुलिस प्रशासन को सूचित करे ताकि उनसे सख्ती से निपटा जा सके और जनपद में शांति व भाईचारा कायम रहे|