Monday, April 28, 2025

मेरठ: दौराला के गोदाम में छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद

मेरठ। पुलिस ने कस्बा दौराला के एक गोदाम में छापा मार कर भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए हैं। इनकी बिक्री करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान मिल बाजार कस्बा, दौराला निवासी अर्पित, प्रमोद गुप्ता और विवेक कुमार के रूप में हुई है।

 

मुज़फ्फरनगर में स्पा सेंटर पर पुलिस ने मारा छापा, मसाज करा रहा युवक उठकर भागा, 4 युवतियां गिरफ्तार

[irp cats=”24”]

पुलिस के अनुसार थाना दौराला के वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक संजय कुमार द्विवेदी व कस्बा चौकी प्रभारी बरन कुमार को सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा दौराला में अवैध रुप से पटाखों का गोदाम बनाया गया है। जिसमे भारी मात्रा में विस्फोटक पटाखें भरे हुए हैं। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक दौराला उत्तम सिंह राठौड़ द्वारा उपजिलाधिकारी को अवगत कराया गया। उपजिलाधिकारी द्वारा मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुये नायब तहसीलदार राहुल कुमार को भेजा गया। मजिस्ट्रेट के साथ स्थानीय पुलिस द्वारा अवैध गोदाम स्थित जगह मनोहर की पट्टी पर पहुंचकर छापा मारा तो गोदाम में अर्पित, प्रमोद गुप्ता और विवेक कुमार निवासीगण मिल बाजार कस्बा व थाना दौराला जनपद मेरठ मिले जिनको हिरासत में लिया गया।

 

मुज़फ्फरनगर में नवीन मंडी स्थल पर विनायक ट्रेडर्स व जैन ट्रेडर्स पर जीएसटी ने मारा छापा

 

गोदाम अवैध पटाखों से भरा हुआ था। तीनों अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि गोदाम प्रमोद व अर्पित का है तथा विवेक का गोदाम ग्राम पबरसा रोड पर दो स्थानों पर है । तीनों गोदामों पर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में छापा मारा गया तो करीब 165 कार्टून, 25 किलो बारुद व भारी मात्रा मे खुले हुए स्काईशाट व अन्य पटाखें बरामद हुए जिनकी अनुमानित कीमत करीब 28 से 30 लाख रुपये है। तीनों अभियुक्तों से पटाखों को रखने व बिक्री करने के लाईसेंस मांगा गया तो नहीं दिखा सके।

महाकुंभ में भगदड़ पर न्यायिक आयोग गठित, मुजफ्फरनगर के पूर्व जिलाधिकारी भी शामिल

 

 

अभियुक्तों के विरुद्ध बरामद पटाखों के सम्बन्ध में थाना दौराला पर मु0अ0सं0 27/2025 धारा 5/9 ख विस्फोटक अधिनियम बनाम अभियुक्तगण अर्पित, प्रमोद गुप्ता व विवेक कुमार के विरूद्ध पंजीकृत कर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार तीनों अभियुक्तगणों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग पटाखों का कारोबार कई वर्षों से कर रहे है। पटाखों को हम लोग जनपद सहारनपुर व मुरादाबाद से बनवाते हैं।

 

 

इस पटाखें के व्यापार में अन्य व्यापारो से ज्यादा फायदा है। जिस कारण से इसको छोड़ नही पा रहे है। साल के तमाम त्यौहार शादी बारात में हम सभी लोग पटाखें सप्लाई करते है । हमारे ग्राहक मुजफ्फरनगर, हापुड़, बागपत आदि जगहों से बंधे हुए है इसलिए हम फुटकर पटाखें न बेचकर थोक में गोदामों से ही पटाखों को बिक्री करते है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय