Saturday, April 5, 2025

मुज़फ्फरनगर में स्पा सेंटर पर पुलिस ने मारा छापा, मसाज करा रहा युवक उठकर भागा, 4 युवतियां गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। शहर में एक बार फिर अय्याशी के अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर स्पा सेंटर की संचालिका सहित चार युवतियों को पकडा है और कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी मौके से बरामद की गई है। पुलिस ने स्पा सेंटर से पकडी गई स्पा सेंटर संचालिका सहित चारों युवतियों को महिला थाने में लाकर मुकदमा दर्ज कर उनसे पूछताछ की है।

मुज़फ्फरनगर में नवीन मंडी स्थल पर विनायक ट्रेडर्स व जैन ट्रेडर्स पर जीएसटी ने मारा छापा

जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना प्रभारी आशुतोष सिंह के नेतृत्व महिला पुलिस के साथ सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महावीर चौक पर स्थित एक स्पा सेंटर पर जबरदस्त छापेमारी की गई हैं। छापे में स्पा सेंटर की संचालिका सहित चार लड़कियां मौके से पकड़ी गई है, जबकि स्पा सेंटर में कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई।

उत्तर प्रदेश के विभाजन से ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश का चहुमुखी विकास संभव- वर्मा

विवरण के अनुसार महावीर चौक पर पुलिस को एक स्पा सेंटर पर गलत काम करने की सूचनाएं मिल रही थीं। पुलिस ने छापा मारा, तो एक युवक अर्धनग्न अवस्था में वहां से निकलकर भाग गया।

सीओ नई मंडी रुपाली रॉय को सूचना मिली थी कि महावीर चौक के पास एक स्पा सेंटर में गलत कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने थाना एएचटीयू पुलिस को साथ लेकर छापा मारा। टीम मौके पर पहुंची तो एक युवक भाग निकला। सीओ व पुलिस टीम को सेंटर पर एक संचालिका व तीन युवतियां मिली। सेंटर की जांच पड़ताल के दौरान आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई, इसके बाद तीनों युवतियों व संचालिका को हिरासत में ले लिया गया।

नई मंडी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, हत्या के 10 घंटे के अंदर धरपकड़, एक के पैर में लगी गोली

सीओ ने बताया कि चारों को सिविल लाइन थाना पुलिस को सौंपा, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया। फरार युवक के बारे में सेंटर संचालिका ने बताया कि वह मसाज कराने आया था।

महाकुंभ में भगदड़ पर न्यायिक आयोग गठित,मुजफ्फरनगर के पूर्व जिलाधिकारी भी शामिल

पुलिस ने स्पा सेंटर को सील कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्पा सेंटर पर हुई छापेमारी में सीओ नई मंडी रुपाली रॉय चौधरी, सीओ सिटी/ सीओ सदर राजू कुमार साव, एएचटीयू की टीम और सिविल लाइन थाना प्रभारी आशुतोष सिंह मय टीम मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय