मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार ने अवगत कराया हैं कि प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ में गए परिवार के किसी सदस्य से यदि संपर्क नहीं हो पा रहा हो, तो वे तत्काल इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर मुज़फ्फरनगर की हेल्पलाइन 9412210080 व 0131- 2433023 पर अपनी शिकायत दर्ज कराए। ताकि कुम्भ मेला प्रशासन से सामंजस्य स्थापित करते हुए बिछड़े हुए लोगो को उनके परिवार से मिलाया जा सके।
मुज़फ्फरनगर में नवीन मंडी स्थल पर विनायक ट्रेडर्स व जैन ट्रेडर्स पर जीएसटी ने मारा छापा
उन्होंने बताया की महाकुम्भ मे गंगा स्नान के लिए मुज़फ्फरनगर से प्रयागराज गए गुमशुदा लोगो को उनके परिवार से संपर्क कराने के लिए हेल्पलाइन जारी की गई हैं। कलक्ट्रेट स्थित इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर – कंट्रोल रूम के माध्यम से इन लोगो की मदद कराई जाएगी। उन्होंने कहा की प्रभावित परिवार तत्काल सूचना दर्ज करा दें।