गाजियाबाद। गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक में बनी एक सोसाइटी के फ्लैट में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां रवाना की गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
बताया जा रहा है कि फ्लैट बंद था और इसमें कोई मौजूद नहीं था। फ्लैट में रखा सामान जलकर राख हो गया है। फायर विभाग गाजियाबाद के सीएफओ से मिली जानकारी के मुताबिक, जनपद ग़ाज़ियाबाद के फ़ायर स्टेशन कोतवाली में बीती रात 11:10 बजे कॉस मॉस गोल्डन सोसाइटी में शांति निवास फ्लैट नम्बर-1401 क्रॉसिंग रिपब्लिक में आग की सूचना मिली थी।
फायर स्टेशन कोतवाली से अग्निशमन अधिकारी सहित दो फायर टैंकर और यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर जाकर देखा तो आग एक बन्द फ्लैट में लगी थी और आग की लपटे, काला धुआँ बहुत तेज था। फ़ायर यूनिट ने कड़ी मक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आग को पूर्णरूप से शांत किया। आग को आसपास के घरों में फैलने से रोक लिया गया। आग के कारण फ्लैट में एक कमरे में रखा घरलू सामान जल गया, इसमें कोई जन हानि नहीं हुई है।