Wednesday, May 8, 2024

राजस्थान विधानसभा चुनाव में अपराह्न तीन बजे तक 55़ 63 प्रतिशत मतदान हुआ

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए मतदान शांतिपूर्वक जारी हैं और अपराह्न तीन बजे तक 55 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

निर्वाचन विभाग के अनुसार मतदान के आठ घंटे में प्रदेश में 55़ 63 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें सर्वाधिक 63़ 48 प्रतिशत मतदान जैसलमेर जिले में हुआ जबकि सबसे कम 49़ 79 प्रतिशत पाली में दर्ज किया गया। हालांकि इस दौरान प्रदेश में अलवर जिले में तिजारा विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 70 प्रतिशत से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके जबकि जैसलमेर जिले की पोकरण विधानसभा क्षेत्र में भी 67 प्रतिशत से अधिक मतदाता अपना वोट डाल चुके।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

इसके अलावा धौलपुर में 62़ 72, हनुमानगढ़ जिले में 61़ 64, बारां में 61़ 03, बासंवाड़ा जिले में 59़ 76, अलवर में 58़ 13, बाड़मेर में 56़ 92, बूंदी में 57़ 30, गंगानगर में 58़ 7, जोधपुर 52़ 48, झुंझुनूं में 55़ 73, डूंगरपुर में 54़ 18, बीकानेर में 54़ 16, सवाईमाधोपुर में 53़ 27, भीलवाड़ा में 54़ 70, दौसा में 53़ 52, जालोर में 52़ 23 उदयपुर में 53़ 28, राजसमंद में 54़ 48 , कोटा में 56़ 35, चित्तौड़गढ़ में 55़ 49, डूंगरपुर में 54़ 18 , सिरोही में 53 प्रतिशत से अधिक , अजमेर में 52़ 62 एवं जालोर में 52़ 23 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके है। इसी तरह अन्य जिलों में भी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग किया।

इससे पहले सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान शांतिपूर्वक शुरु हुआ। कुछ स्थानों पर ईवीएम में मामूली गड़बड़ी के बाद बदलने की सूचना है। सुबह हल्की ठंड के बीच मतदाताओं में मतदान के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला और इसके बाद मतदान केन्द्रों पर उनकी लंबी लंबी लाइने देखने को मिल रही है।

इस दौरान राज्य की मुख्य सचिव उषा शर्मा एवं पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने भी लाईन में लगकर अपनी बारी का इंतजार के बाद अपना मतदान किया। उधर भाजपा ने चुनाव को लेकर जयपुर में कंट्रोल रुप बना रखा हैं जहां पार्टी के चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक नारायण पंचारिया ने बताया कि इस दौरान कंट्रोल रुम में उन्हें 357 शिकायतें मिली । जिनमें 153 शिकायतों को उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं चुनाव आयोग को भेजा हैं। उन्होंने बताया कि एक जगह तो उनके एक प्रत्याशी को घेर लेने की शिकायत मिली।

इस दौरान झुुंझुनूं जिले के फतेहपुर शेखावाटी में पुलिस पर पथराव करने की घटना सामने आई जिसमें एक कांस्टेबल घायल हो गया। इसके अलावा जयपुर में किशनपोल एवं झोंटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में फर्जी मतदान की शिकायते मिली है। इसके अलावा कुछ मामूली शिकायतों को छोड़कर मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है और मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय