सहारनपुर। जगदीश गार्डन कॉलोनी निवासी एक युवक बीते चार दिनों से लापता था। आज उसका शव बड़ी नहर में उतराता हुआ मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। आरोप लगाया कि चार दिन से थाने और चौकी के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज नहीं की। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा कि हत्या है या फिर हादसा।
जानकारी के मुताबिक पेपर मिल रोड स्थित जगदीश गार्डन काॅलोनी निवासी कृष्णा ठाकुर (22) अपनी मां व बहन के साथ रहता था। 15 फरवरी बीती बृहस्पतिवार को कृष्णा ठाकुर घर से दुकान के लिए गया था। वह कोर्ट रोड पर गारमेंट्स की दुकान पर काम करता था, लेकिन इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। उसका मोबाइल फोन भी बंद था।
परिजन गुमशुदगी की तहरीर देने थाने पहुंचे। आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। कृष्णा ठाकुर का शव आज अंबाला रोड स्थित बड़ी नहर में उतराता हुआ मिला। शव को देखकर लग रहा था कि उसके शरीर पर चोट के निशान भी हैं। पता चलने पर परिजन वहां पहुंचे, जिन्होंने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
मृतक की बहन प्रियंका सिंह ठाकुर का आरोप है कि पुलिस को कृष्णा के गायब होने की सूचना देने पहुंचे थे। पहले शेखपुरा चौकी में तहरीर लेकर गए। वहां से सदर थाने का मामला बताकर जाने के लिए कह दिया गया। उसके बाद थाना सदर बाजार पहुंचे तो मामला देहात कोतवाली की शेखपुरा चौकी का बताकर वापस भेज दिया। जबकि दो दिन पहले उसकी स्कूटी भी लावारिस हालत में नकुड़ तिराहे के पास मिल चुकी है। पुलिस यदि मामले को गंभीरता से लेती तो शायद कृष्णा जिंदा होता।