Tuesday, April 22, 2025

देवबंद में स्टेट हाइवे पर टायर फटने से डस्ट भरे ट्रक में लगी भीषण आग, ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

देवबंद। सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाइवे पर सरसीना गांव के निकट टायर फटने से एक डस्ट भरे ट्रक में भीषण आग लग गई। ट्रक में भीषण आग लगी देखकर ग्रामीण वहां पहुंचे और बडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह फौजी ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक संख्या एचआर सी /4003 रायपुर से डस्ट भरकर मेरठ जा रहा था। जैसे ही ट्रक सरसीना गांव के निकट पहुंचा तो उसका टायर फट गया और ट्रक में भीषण आग लग गई सूजड़ू-मुजफ्फरनगर निवासी ट्रक चालक तसव्वुर पुत्र दिलशाद ने बताया कि आग लगने पर उसने 112 पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उनका फोन काफी समय तक बिजी चलता रहा और फायर ब्रिगेड से भी संपर्क किया लेकिन उनसे भी संपर्क नहीं हो पाया।
आग की ऊंची लपटें देखकर गांव सरसीना के सुनील त्यागी, बबलू, दीपक, पूर्व प्रधान श्रवण कुमार, धर्म सिंह सैनी, विजय पाल, अमित पाल आदि ग्रामीण घटनास्थल पर दौडे और बड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने अपने टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें :  "सहारनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गैंगस्टर गिरोह के तीन शातिर बदमाश हरिद्वार से दबोचे"
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय