शामली। जनपद में बढ़ती जाम की समस्या को हल करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) ने तहसीलवार पीपीटी के माध्यम से ट्रैफिक व्यवस्था का प्रेजेंटेशन दिया। इसमें अतिक्रमण, टेंपो, ऑटो, गन्ना बुग्गी, बस स्टैंड और पार्किंग जैसे मुद्दों को चिन्हित किया गया। जिलाधिकारी ने एसडीएम, एआरटीओ, सीओ, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, और अधिशासी अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर ट्रैफिक प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। चीनी मिल के ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर लगाने के लिए मिल अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
मुजफ्फरनगर के रेडिएंट इन होटल में शादी समारोह में दुल्हन पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंकित गोयल ने शहर में ई-रिक्शा का रूट निर्धारण, मल्टीलेवल पार्किंग और शामली शुगर मिल से निकलने वाली छाई की समस्या को उठाया। इन समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम,मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार,प्रभागीय वनाधिकारी जगदेव सिंह,एसडीएम शामली हामिद हुसैन, एसडीएम ऊन अर्चना शर्मा, एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव,ट्रैफिक इंस्पेक्टर, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रोहित राजपूत,चीनी मिल के अधिकारी और व्यापार बंधु प्रतिनिधि मौजूद रहै। बैठक में अतिक्रमण हटाने, पार्किंग स्थलों के विकास और गन्ना परिवहन व्यवस्था को सुचारू करने पर विशेष जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सभी सुझावों पर तेजी से काम कर शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।